ईपीएफओ इस महीने भेजेगा ब्याज का पैसा, जानिए कैसे होगी पीएफ बैलेंस की जांच


नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पीएफ कर्मचारियों को खुशी दे रहा है। दरअसल, प्याज की पहली किस्त ईपीएफओ नवंबर में भेज देगा। यह 8.15 प्रतिशत होगा। जबकि दूसरी किस्त 035 फीसदी होगी। दिसंबर तक इसका भुगतान भी कर दिया जाएगा। दिवाली से पहले भुगतान प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में अगर आपका पीएफ अकाउंट एक्टिवेट नहीं है तो उसे ठीक कर लें। साथ ही यदि कोई अन्य चूक हुई है तो उसे सुधार लें अन्यथा खाते में पैसा नहीं आएगा।


वेबसाइट पर शेष राशि की जांच करें


पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कोई भी epfindia.gov.in ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकता है। यहां अपनी ई-पासबुक पर क्लिक करें । ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। ऐसे में खाताधारक को अपना यूजरनेम (यूएएन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद जमा करें। अब नए पेज पर मेंबर आईडी का चयन करें। ऐसा करके आप आसानी से अकाउंट में बैलेंस देख सकते हैं।


उमंग ऐप भी है मददगार


पीएफ खाताधारक उमंग एप के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप पर ईपीएफओ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करना होगा। यहां व्यू पासबुक पर जाकर यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) डालें। ऐसा करते समय आप संतुलन देख सकते हैं।


गलत दस्तावेजों के कारण अटक सकता है पैसा


अगर ईपीएफओ के रिकॉर्ड में अकाउंट नंबर गलत तरीके से दर्ज किया जाता है तो पैसा फंस सकता है। इसकी वजह से आपका आवेदन खारिज हो सकता है। इसलिए इसे सत्यापित करें। इसके अलावा पीएफ अकाउंट का केवाईसी पूरा नहीं होने पर भी आवेदन रद्द किया जा सकता है। पीएफ के पैसे पर क्लेम के लिए अकाउंट को यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) से लिंक करना भी बेहद जरूरी है।


Comments