वाराणसी मंडल : इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंदारा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य को लेकर निम्न ट्रेने रहेंगी प्रभावित
वाराणसी, 10 मार्च, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-औंड़िहार खंड के दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। भटनी से गोरखपुर तथा औंड़िहार से वाराणसी खंड का दोहरीकरण पहले ही हो चुका है। इस दोहरीकरण से गोरखपुर से प्रयागराज (रामनाथपुर से झूसी तक के दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है) के मध्य सभी ख…