बलिया : गोंड, खरवार जाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए 13 मार्च 2023 से होगा घेरा डालो-डेरा डालो जेल भरो आंदोलन
बलिया। भारत के राष्ट्रपति राजपत्र संविधान शासनादेश द्वारा बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गई है जिसका घोर अवहेलना/अवमानना करते हुए बलिया जिले के तहसीलदार व लेखपाल गण द्वारा गोंड खरवार जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। अनावश्यक रूप से प…
