बलिया। राजकीय आईटीआई रामपुर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला 09 जुलाई को आयोजन किया गया है। जिसमें विजन इंडिया-सुजुकी मोटर में योग्य ट्रेड-मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, फ़िटर, टर्नर, पेंटर, वायरमैन, शीटमेटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से उनके योग्यता के अनुरूप वेतन रु0-18300, कार्यस्थल अहमदाबाद गुजरात के लिए चयन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। मेले में प्रतिभाग़ करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से होगा।
0 Comments