बलिया। वैचारिक तथा सामाजिक परिवर्तन की राजनीति के प्रबल समर्थक, समाजवाद के अग्रदूत महान पद यात्री पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमे उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया!
इस मौके पर अपने संबोधन में चंद्रशेखर जी के शिष्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर जी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए जनसेवा को अपना जीवनधर्म बनाया। लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा और व्यक्तिगत संबंधों के निर्वहन की क्षमता उनकी विशेषता थी। सत्य के साथ दृढ़ता से खड़ा रहने के कारण कई बार उन्हें अकेला भी खड़ा होना पड़ा फिर भी वह अपने सिद्धांतों से नहीं डिगे। सांप्रदायिकता के खिलाफ आजीवन मुखर रहने वाले चंद्रशेखर के विचारों को आत्मसात करके ही कट्टरवादी ताकतों से लड़ा जा सकता है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि स्व.चंद्रशेखर जी मेरे गुरु, अविभावक और प्रेरणा रहे है। उन्होंने सामाजिक सेवा की जो राह मुझे दिखाई है आजीवन उसपर चलने की प्रतिज्ञा ही मेरी उन्हें श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर सपा उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी, रंजीत चौधरी, शिक्षक नेता सुशील यादव, हाईकोर्ट अधिवक्ता संदीप यादव, ई०बबलू, रामाधार यादव यादव, सोनू, सुनील प्रजापति, राजेंद्र यादव, अंचल यादव, प्रियांशु राज यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments