बलिया : सेवानिवृत्त वरिष्ठ लैब तकनीशियन श्री रणजीत यादव के सम्मान में विदाई समारोह


बलिया। आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को जिला चिकित्सालय बलिया के ब्लड सेंटर प्रांगण में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन श्री रणजीत बहादुर यादव के सम्मान में संपन्न हुआ।


समारोह का संचालन प्रगोगशाला प्राविधिज्ञ संघ बलिया के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार राय ने किया। उन्होंने सेवानिवृत्त श्री यादव के लंबे सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को प्रेरणास्रोत बताया।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि श्री रणजीत बहादुर यादव ने अपनी सेवा के दौरान हमेशा कार्य में अनुशासन, दक्षता और ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की है। वे न केवल एक कुशल तकनीशियन रहे, बल्कि अपने सहयोगियों के लिए पथप्रदर्शक की भूमिका भी निभाते रहे। उनकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का सकारात्मक प्रभाव पूरे ब्लड सेंटर और जिला चिकित्सालय की कार्यप्रणाली पर पड़ा है। आज हम सभी को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हुए प्रसन्नता हो रही है। मैं उनके स्वस्थ, सुखद और यशस्वी भविष्य की कामना करता हूं।


ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. वसुन्धरा सिन्हा एवं डॉ. रितेश सोनी ने संयुक्त रूप से मंच से सभा में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने अपनी कर्मठता, निष्ठा और सकारात्मक व्यवहार से विभाग को गौरवान्वित किया है।


कार्यक्रम में कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं में डॉ. आर.डी. राम, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. विनेश कुमार, डॉ. ए.के. उपाध्याय, डॉ. पंकज झा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. करन सिंह चौहान प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने अपने संबोधन में श्री यादव के सेवाकाल के अनुभवों और उनके समर्पण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।


सम्मान समारोह में चिकित्सालय परिवार के अनेक कर्मियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इनमें सुशील कुमार ओझा, उमेश सिंह, छोटे लाल प्रसाद, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, जी.के. दुबे, शम्भू यादव, राजेश कुमार, पप्पू भादव, श्यामजी सिंह, विनय यादव, अर्जुन मिश्रा, संतोष तिवारी, संतोष शर्मा, कमलेश कुमार पाण्डेय, राजेश सिंह, कुसुम देवी सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर श्री यादव को भावभीनी शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजन द्वारा श्री रणजीत बहादुर यादव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रदान करते हुए किया गया।




Post a Comment

0 Comments