बलिया। उ0प्र0, माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वितीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमत्री माटीकला रोजगार योजना अन्तर्गत अधिकतम रूपए 10 लाख तककी परियोजना स्थापित करने हेतु जनपद में 04 इकाईयों की स्थापना करने हेतु लक्ष्य मुख्यालय से प्राप्त हुआ है। लाभार्थियों को बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत/ वितरित के उपरांत पूंजीगत ऋ्ण पर 25 प्रतिशत का अनुदान विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के मध्य हो यह अपना आवेदन उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के वेवसाइट www.upnmatikalaboard.in पर visit कर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट की छायाप्रति अपलोड करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन की मूलप्रति अपलोड किए गए दस्तावेज के साथ संलग्न कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय/उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, रामपुर उदयभाग पर जमा करना आवश्यक है।
0 Comments