बलिया : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर राष्ट्रनिर्माण का संकल्प


बलिया। मेरा युवा भारत के तत्वावधान में जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में श्रद्धा व उत्साह से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के.के. पाठक, विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय तथा मेरा युवा भारत के उप निदेशक कपिल देव ने दीप प्रज्वलन एवं चित्र पर माल्यार्पण कर किया।


अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के.के. पाठक ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर थे। उनके व्यक्तित्व में राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण की भावना थी।

विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र पांडेय ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए मुखर्जी जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे। उनका त्याग और तप आज भी प्रेरणा देता है। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप निदेशक कपिल देव ने आह्वान किया कि मुखर्जी के सपनों का भारत गढ़ने के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करना होगा।

इस अवसर पर प्रियंका, श्वेता, अनामिका, दीपक, हिमांशु, जय किशन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक ने किया तथा आभार नवीन कुमार सिंह ने व्यक्त किया।



Post a Comment

0 Comments