बलिया : ओवरब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाया, दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी



बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर नगर प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ओवरब्रिज के नीचे और पटरी के दोनों ओर फैली अस्थायी सब्जी मंडी को हटवा दिया। इस अभियान की निगरानी नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा ने स्वयं की।

कार्रवाई के दौरान सब्जी विक्रेताओं और फुटकर दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे तत्काल अपनी दुकानें वैध मंडी में शिफ्ट कर लें। नगर मजिस्ट्रेट ने सख्त लहजे में कहा यदि आप लोग नहीं मानेंगे तो सामान ज़ब्त कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यहां मंडी लगाने का कोई लाइसेंस नहीं है।

नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने दुकानदारों से निवेदन किया कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। उन्होंने कहा यदि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा तो जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसलिए सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें तुरन्त हटा लें।



चितु पाण्डेय चौराहा पर वरिष्ठ समाजसेवी मेराज खान उर्फ सोनू ने अधिशासी अधिकारी से आग्रह किया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए। कटहल नाला से चितु पाण्डेय चौराहे तक पटरी को समतल कर दिया जाए ताकि मेले में आने-जाने वालों को दिक्कत न हो। अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शाम तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

अभियान में ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह अपने सहयोगी दल के साथ मौके पर डटे रहे और पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न कराई।

प्रशासन ने दोहराया कि भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह सख्ती बरती जाएगी ताकि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रह सके और नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।



Post a Comment

0 Comments