बलिया में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न, पुलिस प्रशासन ने पूरे नगर में किया पैदल मार्च


*असगर अली द्वारा*

बलिया। जिलाधिकारी बलिया एवं पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा के नेतृत्व में रविवार शाम 5 बजे से देर रात्रि तक मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा ने नगर क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकांत अपने दल-बल के साथ पूरे नगर में लगातार गश्त करते रहे।

शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने कर्बला व ताजिया स्थलों का निरीक्षण किया। चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज बृजेश कुमार सिंह अपने हमराहियों संग क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।

इसी क्रम में विशेष शाखा के इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव तथा स्थानीय सूचना इकाई के प्रभारी बलिया ने दल बल के साथ सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सतर्कता बरती। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने भी पूरे क्षेत्र का जायजा लिया, जिससे शांति व्यवस्था सुनिश्चित बनी रही।







Post a Comment

0 Comments