30 लाख फर्जी कार्ड रद्द, तकनीक से 2000 करोड़ की बचत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोटेदारी व्यवस्था जल्द ही इतिहास बनने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की कि अब राशन सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोटेदार अब कोई दूसरा व्यवसाय अपनाएं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सत्ता संभालते ही 30 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द कर दिए गए। वर्तमान में 13 हजार कोटेदारों के यहां इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल मशीन लगाकर करीब 350 करोड़ रुपये की सालाना बचत हो रही है। सभी 80 हजार कोटेदारों पर यह तकनीक लागू होने पर सालाना करीब 2000 करोड़ रुपये की बचत होगी।
योगी ने साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में “पोषण अभियान व सुपोषण स्वास्थ्य मेला” का शुभारंभ करते हुए कहा कि तकनीक के जरिए ऊपर से निचले स्तर तक हर तरह का भ्रष्टाचार समाप्त किया जा सकता है।
गरीबों का अनाज खुले बाजार में नहीं बिकेगा
सीएम ने चेतावनी दी कि गरीबों के लिए भेजे गए खाद्यान्न की अब खुले बाजार में बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, पहले अंत्योदय कार्ड उन लोगों को भी मिल गए थे जिनके पास पक्के मकान थे, लेकिन अब राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के बाद पारदर्शिता आई है और गरीबों को यह सुविधा मिल रही है कि वे अपनी पसंद की दुकान से राशन ले सकें।
0 Comments