भीरा-पलिया रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का संकट, रेलवे और प्रशासन जुटे राहत कार्य में


लखनऊ, 06 जुलाई 2025। बनबसा बैराज से 28 जून को भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण पलियाकलां एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ के पानी ने रेलवे के "रेलवे बैंक" को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

संभावित क्षति से रेलवे ट्रैक को बचाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा निरंतर ट्रैक अनुरक्षण एवं सुरक्षा कार्य किया जा रहा है। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार घटना स्थल पर तैनात हैं और नियमित निगरानी कर रहे हैं।


5 जुलाई को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (Sr DEN-2) श्री अश्विनी कुमार तिवारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट (ADM) लखीमपुर श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, उप-जिलाधिकारी (SDM) पलियाकलां श्री रत्नाकर मिश्रा एवं बाढ़ प्रभाग के कार्यकारी अभियंता (XEN) ने प्रभावित क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि "रेलवे बैंक" के नीचे लगातार हो रहे रिसाव के कारण इसकी स्थिरता पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, जिससे रेल संचालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है।


ADM लखीमपुर श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने भरोसा दिलाया कि बाढ़ की समस्या को दूर करने और भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

इस आशय की जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।




Post a Comment

0 Comments