बलिया : थाना चितबड़ागांव पुलिस की बड़ी सफलता : अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चितबड़ागांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर्मापुर चौराहे से समय करीब 3:45 बजे गोलू राजभर पुत्र मुन्ना राजभर निवासी बसुदेवा थाना चितबड़ागांव, उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 152/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस, बढ़ोत्तरी धारा 65(1) बीएनएस व ¾(2) पाक्सो एक्ट का वांछित था। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया है।



Post a Comment

0 Comments