यूपी : 23 एडिशनल एसपी के तबादले, जारी की गई सूची, देखें- किसे, कहां मिली तैनाती


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में अधिकारी स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने एक साथ 23 पीपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

इधर, यूपी पुलिस ने हाल के दिनों में पशु तस्करी के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान तेज कर रखा है। इसी बीच पीपीएस अधिकारियों के तबादले को एक अहम प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है।

तबादला सूची के अनुसार गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से वाराणसी कमिश्नरेट के लिए स्थानांतरणाधीन अपर पुलिस उपायुक्त बी.एस. वीर कुमार को गाजियाबाद में उपसेनानायक, 47वीं वाहिनी पीएसी के पद पर नई तैनाती दी गई है। वहीं गाजियाबाद कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त सच्चिदानंद को लखनऊ एसएसएफ मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार (फतेहगढ़) को उपसेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर बनाया गया है।

इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुबोध गौतम को हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के पद पर भेजा गया है। वहीं अब तक हरदोई में तैनात नृपेन्द्र को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार को इसी पद पर लखनऊ यूपी 112 में तैनाती मिली है, जबकि यूपी 112 लखनऊ में तैनात दिनेश कुमार पुरी को गोरखपुर (दक्षिणी) में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पुलिस महानिदेशक, लखनऊ से गोरखपुर (सुरक्षा) हेतु स्थानांतरणाधीन संतोष कुमार-II का तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है।

इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और सख्ती आने की उम्मीद जताई जा रही है।






Post a Comment

0 Comments