बलिया। चितबड़ागांव थाना के नवागत थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने कार्यभार संभालते ही अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने का सख्त संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में उन्होंने स्पष्ट किया कि थाने पर आने वाली जन समस्याओं का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखना और कानून का पालन कराना पुलिस का धर्म है।
दिनेश पाठक ने कहा कि थाने पर आने वाले हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय संगत तरीके से कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि पुलिस सदैव जनता की मित्र है और सेवा के लिए तत्पर है।
छोटे-मोटे विवादों को आपसी संवाद से निपटाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता को सुरक्षा और न्याय दिलाना है। किसी भी प्रभावशाली अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष ने दोहराया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है।
थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अराजक एवं समाज विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बना रहे। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से त्योहारों एवं पर्वों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक मिलजुल कर मनाने की अपील की।
0 Comments