वाराणसी मंडल : इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंदारा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य को लेकर निम्न ट्रेने रहेंगी प्रभावित


वाराणसी, 10 मार्च, 2023:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-औंड़िहार खंड के दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। भटनी से गोरखपुर तथा औंड़िहार से वाराणसी खंड का दोहरीकरण पहले ही हो चुका है। इस दोहरीकरण से गोरखपुर से प्रयागराज (रामनाथपुर से झूसी तक के दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है) के मध्य सभी खंड दोहीरकृत हो जायेगे। जिसके फलस्वरूप मांग के अनुरूप अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जा सकेगी तथा ट्रेनों का समयपालन भी शत-प्रतिशत हो सकेगा।

भटनी से औंड़िहार रेल खंड 117 किमी. के दोहरीकरण हेतु रू0 1177 करोड़ स्वीकृत है, जिसके अन्तर्गत 12 वृहद पुल तथा 108 छोटे पुलों सहित अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है। इस खंड में घाघरा नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिस पर 61 मीटर स्पान के 18 ओपेन वेब गर्डर लगाये जायेगे तथा पुल की लम्बाई 1.16 किमी. होगी। 

प्रथम चरण में इंदारा से कीड़िहरापुर  (13 किमी.) का दोहरीकरण कार्य पूर्ण लिया गया है। जिसका रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण 30 मार्च, 2023 को प्रस्तावित है। इससे यहां यात्री जनता को निम्न लाभ होगे-

- इस कार्य के अन्तर्गत इंदारा-कीड़िहरापुर (13 किमी.) दोहरी लाइन के साथ इंदारा यार्ड रिमाडलिंग के पश्चात  इस स्टेषन पर 07 रनिंग लाइनों में 05 लाइनों पर यात्री प्लेटफार्म तथा 7वीं रनिंग लाइन, गुड्स प्लेटफार्म के रूप में उपलब्ध होगी, जिस पर दोनों तरफ से माल गाड़ियों का आवागमन होगा। वर्तमान में इंदारा में 04 रनिंग लाइनों में 03 यात्री प्लेटफार्म  तथा 01 गुड्स प्लेटफार्म है, जहां से 36 जोड़ी यात्री गाड़ियों का संचलन होता है। जिसमें फेफना की तरफ 15 जोड़ी तथा भटनी की ओर 21 जोड़ी गाड़ियों का संचलन होता है। 

- इंदारा में यार्ड रिमाडलिंग के पश्चात स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफार्मों की उपलब्धता से यात्री गाड़ियों का यथोचित प्लेसमेंट कर यात्रियों को सभी तरफ आने-जाने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

- यार्ड रिमाडलिंग एवं विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण के पश्चात मऊ-इंदारा खंड की लाइन क्षमता बढ़ जायेगी तथा इंदारा-भटनी खंड की लाइन क्षमता भी बढ़ जायेगी। जिससे शेष खंड के दोहरीकरण के लिये पर्याप्त ब्लाॅक उपलब्ध होगा तथा मालगाड़ियों का संचालन निर्बाध रूप से कराया जा सकेगा। इसके साथ ही दोहरीघाट से कनेक्षन का भी प्रावधान रखा जाएगा।

इसके साथ ही विद्युतीकृत ट्रैक्शन पर गाड़ियों को तीव्र गति मिलने एवं दोहरीकरण के पश्चात क्रासिंग समय में बचत होगी जिससे परिचालन समय में बचत होगी। यह कार्य आर.वी.एन.एल. द्वारा किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औंड़िहार-भटनी रेल खंड पर स्थित इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंदारा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु 11 से 25 मार्च, 2023 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 26 से 30 मार्च, 2023 तक नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 30 मार्च, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण/पुनर्निधारण एवं शार्ट टर्मिनेशन निम्नवत् किया जायेगा। 

*निरस्तीकरण-*

- 01748/01747 बनारस-भटनी-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी।

- 15129/15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 11 से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी।

- 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी।

- 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 14 से 30 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।

- 05167/05168 बलिया-शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 14 से 30 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।

- 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 14 से 30 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।

- 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 15 से 30 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।

- 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 30 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।

- 05444 मऊ-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 से 30 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।

- 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस 26, 29 एवं 30 मार्च, 2023 को निरस्त रहेगी।

- 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 26 से 30 मार्च, 2023 तक निरस्त रहेगी।

- 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग  एक्सप्रेस 29 मार्च, 2023 को निरस्त रहेगी।

*मार्ग परिवर्तन-*

- अमृतसर से 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग  लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

- जयनगर से 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 

- दरभंगा से 13, 20 एवं 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। 

- गोरखपुर से 15, 18, 22, 25 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-इंदारा-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

- कोलकाता से 26 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलायी जायेगी। 

- अजमेर से 14, 16, 20, 21, 23, 27 एवं 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किषनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

- छपरा से 22, 25, 26, 28 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज-जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 

- सूरत से 26, 27 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग षाहगंज-मऊ-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

- दरभंगा से 22, 25, 27 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज के स्थान परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी। 

- अहमदाबाद से 22, 24 एवं 26 मार्च, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

- बलिया से 22, 24, 26 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बलिया-इंदारा-मऊ-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। 

- दादर से 22, 24 एवं 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-इंदारा-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के रास्ते चलायी जायेगी। 

- आनन्द विहार टर्मिनस से 21 से 29 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार -मऊ-भटनी-सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

- सीतामढ़ी से 22 से 30 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस  अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। 

- गोरखपुर से 26 मार्च, 2023 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी। 

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 एवं 26 मार्च, 2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट,-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 

- गोरखपुर से 26 एवं 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-प्रतापगढ़-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी। 

- अमृतसर से 25 मार्च, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 मार्च, 2023 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

- छपरा से 30 मार्च, 2023 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-षाहगंज-जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 

- नौतनवा से 26 मार्च, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेेगी।

- दादर से 21, 23, 25, 26 एवं 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के रास्ते चलायी जायेगी। 

- गोरखपुर से 23, 25, 27, 28 एवं 30 मार्च, 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। 

*पुनर्निधारण-*

-    गोरखपुर से 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

-    सीतामढ़ी से 11 से 21 मार्च, 2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

-    छपरा से 12, 14, 15, 17, 18, 19 एवं 24 मार्च, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस छपरा से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

-    छपरा से 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

*नियंत्रण-*

-    दरभंगा से 11, 13, 15 एवं 18 मार्च, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर एवं मार्ग में 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-    अमृतसर से 11, 13, 15, 18, 20, 22 एवं 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-    बान्द्रा टर्मिनस से 13 एवं 20 मार्च, 2023 को चलने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-    सूरत से 13 एवं 17 मार्च, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-    अजमेर से 13 मार्च, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किषनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-    शालीमार से 14 एवं 21 मार्च, 2023 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

-    अहमदाबाद से 15 एवं 21 मार्च, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

*शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-*

-    कोलकाता से 13, 20 एवं 27 मार्च, 2023 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस आजमगढ़ के स्थान पर छपरा में यात्रा समाप्त करेगी। 

-    आजमगढ़ से 14, 21 एवं 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ के स्थान पर छपरा से चलायी जायेगी। 

-    वाराणसी सिटी से 22 से 30  मार्च, 2023 तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी।

- लखनऊ जं. से 21 से 29 मार्च, 2023 तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी।

-    दादर से 21, 23, 25, 26 एवं 28 मार्च, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विषेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।

-    गोरखपुर से 23, 25, 27, 28 एवं 30 मार्च, 2023 को  चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विषेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।

-    अहमदाबाद से 25 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।

-    गोरखपुर से 26 एवं 29 मार्च, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी।

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments