बागी धरती के पत्रकारों के संघर्ष की जीत : जेल से बाहर निकले बलिया के तीनों पत्रकार
आजमगढ़ /बलिया। पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बलिया के तीनों पत्रकार आजमगढ़ जेल से बाहर आ गये है। साथियों को अपने बीच पाकर पत्रकारों ने न सिर्फ उनके गले में फूल-माला डाला, बल्कि सीने से भी लगा लिया। इस दौरान यहां का माहौल काफी भावुक हो उठा, लेकिन गूंजता रहा पत्रकार एकता जिन्दाबाद। बता दें कि यूपी बो…