टुटवरी हत्याकांड पर बलिया में कांग्रेस का आक्रोश, प्रदर्शन कर राज्यपाल से कार्रवाई की मांग


बलिया। टुटवरी में नाबालिग दलित बालिका के बलात्कार और हत्या के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने किया।

अपने संबोधन में श्री पाठक ने कहा कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, न ही पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा या सुरक्षा प्रदान की गई। उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि रसड़ा के महंथ से विवाद होने पर प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचते हैं, लेकिन इस जघन्य अपराध पर संवेदनहीन रवैया अपनाया गया।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जनता की समस्याओं को लेकर पोल-खोल पदयात्रा कर रहे थे, जिस पर उनके समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की कि मामले की जांच हो और दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।

कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राम ने कहा कि सरकार की असंवेदनशील नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रमुख उपस्थित लोग:

हीराराम, हरीश कुमार, लड्डू त्यागी, कोकिल राम, अखिलेश कन्नौजिया, अमरनाथ पासवान, लालू राम मिर्धा, सूरज राम, संतोष कुमार, अरुण कुमार भारती, पवन कुमार, नागेंद्र कुमार, जोगिंदर कुमार, वीर बहादुर, श्रीकांत राम, राजदेव राम, परशुराम, राघवेंद्र राम, धर्मेंद्र राम, प्रवीण कुमार, शिवदयाल राम, राजेंद्र चौधरी, उषा सिंह, सारिका जायसवाल, राजनारायण उपाध्याय, जैनेंद्र पांडे मिंटू, अशोक सिंह, बृजेंद्र पांडे मुखिया, अबुल फैज, सागर सिंह राहुल, सूर्यकांत यादव, राहुल जाटव, पारस वर्मा, खजांची राय, प्रभात सिंह, दिव्य प्रकाश पांडे, अवधेश ठाकुर, अनुभव गोलू, आशुतोष चौबे, अश्वनी राय, बब्लू खरवार आदि।

कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उपाध्याय ने किया।




Post a Comment

0 Comments