स्कूल यूनिफॉर्म में लखनऊ स्टेशन पहुंची अकेली बच्ची की समय पर मदद, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया


लखनऊ 09 जुलाई 2025। दिनांक 08 जुलाई 2025 को लखनऊ जं0 रेलवे स्टेशन पर 16.00 से 24.00 पाली पर काउंटर सं0 08 पर कार्यरत मुख्य वाणिज्य लिपिक श्री रितेश निगम ने बताया कि सायंकाल उनके काउंटर पर एक बच्ची स्कूल यूनिफार्म में टिकट लेने आयी थी, उसके पास पैसा नही था और वह अकेले ही यात्रा करना चाह रही है। श्री निगम ने संदेह होने पर उसे आफिस पर बुलाया तथा वहॉ डियूटीरत महिला रेलकर्मियों की उपस्थिति में उससे सहानुभूति पूर्वक जानकारी प्राप्त करनी चाही। जानकारियों की पुष्टि करने के उद्देश्य से श्री निगम ने तत्परता दिखाते हुए यूनिफार्म पर अंकित स्कूल के नाम के आधार पर इंटरनेट के माध्यम से स्कूल का सम्पर्क नम्बर खोजा तथा दूरभाष पर अयोध्या स्थित स्कूल प्रशासन से वार्ता की। स्कूल प्रशासन के माध्यम से छात्रा के परिवार को घटना के सम्बन्ध में सूचित किया गया।

लखनऊ जं0 स्टेशन पर कार्यरत उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य श्री अशोक कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक श्री मर्याद सिंह को घटना की सूचना प्रदान की। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक श्री मर्याद सिंह ने स्टेशन पर एक आन डियूटी महिला कान्सटेबुल सुश्री सुधा शर्मा के साथ उक्त लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अयोध्या से भूलवश लखनऊ आ गयी थी और अब वह वापस अपने घर जाना चाहती है। स्टेशन पर आन डियूटी उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य एवं उपरोक्त रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों की उपस्थिति में बच्ची को सही सलामत अग्रिम कार्यवाही हेतु ’चाइल्ड लाइन’ को सुपुर्द किया गया। उक्त आशय की जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।








Post a Comment

0 Comments