पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू किया ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान – गोरखपुर में वृहद पौधारोपण


गोरखपुर, 09 जुलाई 2025। पूर्वोत्तर रेलवे पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान–2025 का भव्य शुभारम्भ किया। महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने रेलवे गोल्फ कोर्स परिसर में पौधारोपण कर इस अभियान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों सहित कई अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। साथ ही, लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों में भी व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया गया।

महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान मातृत्व शक्ति के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल करें, ताकि आने वाले समय में ये वृक्ष बनकर पृथ्वी को हराभरा करें। उन्होंने कहा कि बदलते पर्यावरण और बढ़ते तापमान के बीच अधिक से अधिक पौधे लगाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।

यह अभियान मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान व समर्पण का संदेश देता है और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सार्थक प्रयास है।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।



Post a Comment

0 Comments