महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना-डीडीयू रेलखंड का फुटप्लेट निरीक्षण


हाजीपुर: 09.07.2025। महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज दिनांक 09.07.2025 को पटना-डीडीयू रेलखंड का गाड़ी संख्या 12309 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में लोको पायलट के साथ फुटप्लेट निरीक्षण किया जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट, कॉशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही लोको पायलट द्वारा स्टेशन एवं लेवल क्रासिंग गेट से गुजरते समय स्टेशन मास्टर/गेटमैन के साथ सिगनल का एक्सचेंज कर रहे है या नहीं, कॉशन ऑर्डर का पालन किया जा रहा है या नहीं तथा लोको पायलट द्वारा स्टेशन से बाहर निकलते समय एवं कर्व से गुजरते समय गाड़ी का लुक बैक किया जा रहा है या नहीं, इन सब पहलुओं का भी महाप्रबंधक द्वारा फुटप्लेट के दौरान जायजा लिया गया।

महाप्रबंधक ने फुटप्लेट निरीक्षण के दौरान राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट को संरक्षा नियमों का पालन करते हुए सजगता से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया। महाप्रबंधक का फुटप्लेट निरीक्षण डीडीयू जं. तक जारी रहेगा तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलूओं का जायजा लिया जाएगा।

सरस्वती चंद्र 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी 

पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर। 



Post a Comment

0 Comments