एक पेड़ माँ के नाम : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने चलाया वृहद वृक्षारोपण अभियान


वाराणसी, 09 जुलाई 2025। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने आज बनारस कोचिंग डिपो परिसर में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में अधिकारियों और रेलकर्मियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री आर.जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन) श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी श्री विनीत रंजन, सहायक संरक्षा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा,

“प्रकृति का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान न केवल पर्यावरणीय बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी प्रेरणा देता है। यह मातृत्व भाव की अभिव्यक्ति है। आज जब पर्यावरण संकट विकराल रूप ले रहा है, ऐसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। मैं सभी नागरिकों और रेलकर्मियों से अपील करता हूं कि अपनी माँ के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए छाया, फल और स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा।”

ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ही दिन में 37 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके अंतर्गत वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों और इकाइयों में 2,000 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की फोटोग्राफ राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं।

इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार ने दी।




Post a Comment

0 Comments