राजकीय बालिका गृह निधरिया में केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, बृहद वृक्षारोपण अभियान और साफ-सफाई में जुटे सभी सदस्य
बलिया। निस्वार्थ सेवा की भावना से काम करने वाले मदद संस्थान ने बुधवार को अपनी दूसरी वर्षगांठ राजकीय बालिका गृह निधरिया में बड़े हर्षोल्लास से मनाई। इस अवसर पर संस्थान की ओर से वहां रह रही 90 बालिकाओं को वस्त्र, दैनिक उपयोग की सामग्री, फल एवं मिष्ठान वितरित किए गए। समारोह में एक छोटी बच्ची के हाथों केक कटवाकर संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा समाज ऐसे ही निस्वार्थ सेवा भाव रखने वाले संस्थानों की वजह से संवेदनशील बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मदद संस्थान के सदस्य बिना किसी दिखावे के जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाकर उदाहरण पेश कर रहे हैं। डॉ. कुमार ने संस्थान के सभी सदस्यों को इस पुनीत प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि लगातार दो वर्षों से संस्था ने अनेक जरूरतमंद परिवारों की परेशानियां दूर की हैं।
मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि बीते दो वर्षों से संस्था हर महीने तीन से चार जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सामग्री व आर्थिक मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्थान के सदस्यों की सेवा-भावना ऐसी है कि कोई भी जरूरतमंद के लिए लाखों रुपये तक की सहायता करने में हिचकिचाता नहीं, बल्कि उसे सौभाग्य मानता है।
समारोह में अधीक्षिका पूजा सिंह, किरण देवी, रमेश चतुर्वेदी, रजनीकांत सिंह, केके पाठक, प्रियंवद दुबे, बच्चनजी प्रसाद, शंकर प्रसाद चौरसिया, निरंजन तिवारी, नरेंद्र सिंह, पवन जी महाराज, जितेंद्र मिश्र, अजीत तिवारी, अरुणेश पाठक, रामजी गिरी, जितेंद्र उपाध्याय, नितेश पाठक, डॉ. हरेंद्रनाथ यादव, विवेक सिंह, श्रवण पांडेय, लक्ष्मी यादव, रामअवध राम, समर बहादुर सिंह, सिद्धार्थ अग्रहरि, अवधेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार, दीपक ठाकुर, दीपांकर तिवारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन रणजीत सिंह ने किया।
0 Comments