बलिया। बुधवार, 09 जुलाई 2025 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जगदीशपुर बलिया में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. संदीप पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव शुक्ला उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया एवं अंग वस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर श्रीमती मोहिनी सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए छात्र संसद की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान शिशु भारती की बहन कंचन तिवारी ने अध्यक्ष पद की शपथ ली, भैया शिवम ने मंत्री एवं भैया वैभव ने सेनापति के पद का कार्यभार ग्रहण किया।
छात्र संसद के प्रमुख पदाधिकारियों में बहन अचलजा श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री, अनुष्का सिंह ने न्यायाधीश एवं भैया अर्नव श्रीवास्तव ने सेनापति पद की शपथ लेकर अपने-अपने दायित्व संभाले।
कार्यक्रम का संचालन आचार्या निधि पांडेय एवं बहन आरुषी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि डॉ. संदीप पांडेय ने अपने संबोधन में बच्चों से अपने कर्तव्यों का निष्ठा व ईमानदारी से पालन करने की अपेक्षा व्यक्त की।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संतोष तिवारी ने सभी अतिथियों एवं सहभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ आचार्य श्री विजयानंद सिंह द्वारा कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु-भगिनी ने पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
0 Comments