नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में 63 मरीजों की जाँच, 23 ज़रूरतमन्दों को दी गई दवा
देवरिया। आज ग्राम सभा रेवली ब्लाक भागलपुर में ग्रामप्रधान श्री राम इकबाल के मकान पर संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन स्थानीय आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर के द्वारा किया गया। जिसमे 63 मरीजों की जाँच की गई, लगभग 23 जरूरत मन्द लोगों को नि:शुल्क दवा भी…