उत्तर प्रदेश सरकार के जल नल योजना में विभाग ने किया हेरा फेरी : रमाकांत मिश्र


सलेमपुर, देवरिया। आदर्श नगर पंचायत के जल नल योजना में गलत तरीके से हेराफेरी की गई है। नगर पंचायत में बना पानी का ओवरहेड टैंक जब टेस्टिंग किया गया तो वह पूरी तरह से फेल साबित हुआ। नगर के प्रमुख लोगों से जब वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि नगर के अंदर स्वच्छ पानी की व्यवस्था अभी तक सुधार नहीं हो सकी है नहीं लोगों के घरों तक पहुंच नहीं सकी है तथा नगर के अंदर जो भी पाइपलाइन बिछाई गई  है वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जिसके कारण नगर के अंदर पाइप लाइन से  पानी का बुलबुला निकल रहा है तथा सड़कों पर पानी बाहर हो रहा है जिससे नगर के सम्मानित जनता को दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है इस विषय पर टीचर कॉलोनी के रमाकांत मिश्र और भोला बाबा से वार्ता हुई थी उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के साथ और सलेमपुर नगरक्षेत्र वासियों के साथ पूर्ण रूप से यह योजना मजाक बन गई है। नगर पंचायत में ओवरहेड टैंक 2004 में निर्माण हुआ था तथा इसमें पूरी तरह से घटिया सामान लगाकर इसे भ्रष्ट व्यवस्था के तहत बनवाया गया जल निगम द्वारा पाइपों को अभी तक सुदृढ़  नहीं कराया जा सका रमाकांत मिश्रा ने कहा कि इसकी शिकायत हमने सरकार के पोर्टल पर किया है भाजपा सरकार में इस तरह का भ्रष्टाचार करने वाले को योगी सरकार द्वारा दंडित किया जाएगा इस योजना से जुड़े अधिकारी इस मुद्दे पर कार्यवाही करने से बचना चाह रहे हैं लेकिन रमाकांत मिश्रा ने कहा कि चाहे कुछ भी हो मैं इस मुद्दे को किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार के भेंट नहीं चढ़ने दूंगा क्योंकि स्वच्छ जल मिशन सरकार का जनहित के लिए योगदान है जिससे स्वच्छ जल नगर पंचायत सलेमपुर के सभी घर तक पहुंच सके उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  वह विभागीय अधिकारियों से मांग किया कि लाखों रूपये के घपले को जांच कर इसमें आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

रिपोर्ट - शिवाकांत तिवारी



Comments