निर्भय नारायण सिंह की मौजूदगी में चितबड़ागांव व्यापार मंडल के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण


*शपथ ग्रहण समारोह में व्यापार और मैन्युफैक्चरिंग हब पर रहा जोर*

चितबड़ागांव, बलिया। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के नव-निर्वाचित अध्यक्ष राजेश केशरी ‘पप्पू’ एवं कन्हैया सोनी सहित सभी पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह रविवार को कस्बा स्थित रामशाला चबूतरा पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में व्यापारियों के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल मंत्रालय, भारत सरकार से जुड़े श्री निर्भय नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अमरजीत सिंह (चेयरमैन, नगर पंचायत चितबड़ागांव) रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने पूर्वांचल के विकास पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पूर्वांचल का युवा सूरत जाकर साड़ी फैक्ट्रियों में काम करता है और वहीं बनी साड़ियां बलिया में आकर बिकती हैं। यदि बलिया में ही साड़ी निर्माण जैसी इकाइयां स्थापित हों, तो यहां के होनहार युवाओं को बाहर जाने की मजबूरी नहीं होगी और बलिया एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित हो सकता है।


अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप वर्मा (प्रदेशाध्यक्ष) एवं मंजय सिंह (जिलाध्यक्ष) उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में बजरंगी यादव (डिप्टी कमिश्नर, राज्यकर बलिया) शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन वर्मा ने की तथा महामंत्री की भूमिका का निर्वहन किया गया।


समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रिया सिंह द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन चंदन सिंह ने किया।


इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिनारायण चौरसिया, सभासद शिवमंगल सिंह, शौकत सोहराब अली, राजेंद्र मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह ‘नंदू’, उमेश चंद्र सर्राफ, ज्ञान प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’, प्रदीप गुप्ता सहित नगर पंचायत के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने व्यापारिक एकता, संगठन की मजबूती और क्षेत्रीय विकास के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान की।



Post a Comment

0 Comments