महिला प्रधान डिजिटल व्यवसाय, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की सशक्त आधार : शशांक मणि


महिला राजनैतिक उत्थान की स्वर्णिम अध्याय है नारीशक्ति वंदन अधिनियम 

देवरिया। आज दिनांक 30 सितंबर 2023 को जागृति उद्यम केंद्र पूर्वाञ्चल के ग्राम बरपार स्थित मुख्य केंद्र पर टेक शक्ति प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल आधारित व्यवसाय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्हे वक्रांगी, कंटेन्ट कल्चर, ग्रामराइट, पीसीआई, सी.एस.आर.एल, पापस्वाप, 21st सीसी सहित 16 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा डिजिटल आधारित व्यवसाय के मॉडल से अवगत कराया गया। 


देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर से आई विभिन्न व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को आगंतुक कम्पनियों के बिजनेस मॉडल के बारे मे बताया गया। इस वर्कशाप मे महिलाये अपनी रुचि और कार्य अनुसार मॉडल को अंगीकृत किया, जिसमे उस व्यवसाय से संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा जिसका जागृति द्वारा व्यावसायिक विस्तार के तहत उन्हे इन्क्यबेट किया जाएगा। 


जागृति उद्यम केंद्र पूर्वाञ्चल के संस्थापक शशांक मणि ने कहा कि महिला प्रधान व्यवसाय ही सामाजिक परिवर्तन की सशक्त आधार साबित होगी। भारतीय परंपरा मे महिलाओ को लक्ष्मी स्वरूप माना गया है जो कि प्रासांगिक भी है क्योंकि आज भी गाँव और शहरों मे महिलाओ को आर्थिक बचत का केंद्र माना गया है। डिजिटल आधारित व्यवसाय वर्तमान की आवश्यता के साथ से ना सिर्फ नारी की आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का केंद्र बिन्दु साबित होगा बल्कि भारत को अगले दशक तक विश्व की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मे लगभग 10% का भागीदार बनाएगी। जिसमे जागृति द्वारा स्थापित और जोहो द्वारा समर्थित डिजिटल सेंटेर ऑफ एक्सीलेंस की महती भूमिका होंगी। इस प्रकार के व्यवसाय से महिलाओ को दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी। जिसके लिए जागृति की इस क्षेत्र मे प्रभावी ढंग से काम कर रही है।

लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे नए संसद भवन मे पारित नारी वंदन बिल 2023 का अब कानून के रूप मे बनने से देश के महिलाओं की संसद मे भागीदारी 33% सुनिश्चित होगी तथा देश के इतिहास मे महिलाओं की राजनैतिक उत्थान का स्वर्णिम अध्याय के रूप मे याद किया जाएगा। वर्तमान केंद्र और प्रदेश की सरकार की नीति और नियत महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक उन्नति की राह को और प्रशस्त करती जा रही है। करन त्रिपाठी ने कार्यक्रम की सूचना प्रसारित की।



Comments