बलिया : जिले में वीर बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम, उत्कृष्ट बच्चों को किया गया सम्मानित


बलिया। वीर बाल दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा उपस्थित रहे। 




साथ ही कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों के साथ वीर बाल दिवस का लाइव प्रसारण देखा गया। इसके उपरांत शिक्षा, कला एवं सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बालिकाओं एवं बालकों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास झलकता नजर आया।


कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन द्वारा किया गया, जबकि समन्वय की जिम्मेदारी जिला समन्वयक, महिला कल्याण विभाग की अंजलि सिंह ने निभाई। इस अवसर पर राधा कृष्णा स्कूल, सनबीम स्कूल, बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों, नव भारती नारी विकास समिति तथा कृति सोशल वेलफेयर से जुड़े शिक्षकगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक अंजलि सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, वन स्टॉप सेंटर से हर्षवर्धन चौबे, मनोज प्रजापति सहित विभागीय कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। 



कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, साहस एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।



Post a Comment

0 Comments