सलेमपुर, देवरिया। आज सलेमपुर नगर के सुप्रसिद्ध सेंट जेवियर्स स्कूल में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक रहे स्वर्गीय सुरेंद्र तिवारी जी का 11वीं पुण्यतिथि मनाया गया इस पुण्यतिथि में सुंदरकांड के पाठ व हवन का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के सभी सदस्य व स्मृतिशेष सुरेंद्र तिवारी जी की पत्नी रंजना तिवारी प्रधानाचार्य वी के शुक्ला तथा परीवार के सभी सदस्य और क्षेत्रीय आगंतुक पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्री तिवारी जी को पुष्पअर्पित तथा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये। इस श्रद्धांजलि सभा को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राम रतन गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री तिवारी जी ने क्षेत्र की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो हमारे समाज के लिए एक नेक कार्य है।
वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता ने कहा कि स्मृतिशेष सुरेंद्र तिवारी जी का जीवन बहुत ही सरल था और उन्होंने एक छोटी सी जगह से अपनी शुरुआत की तथा क्षेत्र में एक विद्यालय की स्थापना कर शिक्षाक्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई आज वह हमारे बीच नहीं हैं। उनकी यादें हमारे जीवन में सदैव रहेंगी। इस विद्यालय परिवार के सभी सदस्य ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि को याद करने के लिए पर्यावरण प्रहरी शमशाद भाई प्रधानाचार्य बीके शुक्ला पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस श्रद्धांजलि में मुख्य रूप से आर एल एकेडमी के प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री व भाजपा नेता शिवाकांत तिवारी, डॉ ओ एश एन तिवारी, श्री जगदीश तिवारी, प्रवीण तिवारी, शशांक भूषण तिवारी, आर के यादव, मनोज सिंह, नागेंद्र तिवारी, शमशाद भाई, इसरार भाई, मुरारी गुप्ता, उदय नारायण पाठक, संजय मिश्रा जी ने श्रद्धांजलि में भाग लेकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
addComments
Post a Comment