जहाँ भोजन सिर्फ पेट नहीं भरता, दिलों में अपनापन भी भरता है – वही स्वाद, वही सम्मान, वही सौगात लेकर आ रहा है बलिया का अपना ‘श्री थाली 99’
बलिया। नगरवासियों के स्वाद, सुविधा और पारिवारिक भोजन के लिए एक नए व उत्कृष्ट विकल्प के रूप में ‘श्री थाली 99 रेस्टोरेंट & होटल’ शहर की पहचान में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रतिष्ठान का भव्य लोकार्पण आगामी 01 जनवरी 2026 (बृहस्पतिवार) को प्रातः 11:30 बजे निर्धारित है। यह रेस्टोरेंट स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह (पूर्व प्रधान) शीतल दवनी की पावन स्मृति को समर्पित है और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का भावनात्मक व सार्थक प्रयास माना जा रहा है।
शुभारंभ कार्यक्रम नगर के स्टेशन – टाउन हॉल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने आयोजित होगा। आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि लोकार्पण समारोह को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं। आयोजन स्थल पर विशेष स्वागत व्यवस्था, आगंतुकों हेतु सत्कार एवं कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।
आयोजन समिति एवं समस्त सिंह परिवार ने क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, समाजसेवियों, व्यापारी वर्ग, जनप्रतिनिधियों, शुभचिंतकों एवं परिजनों से सादर आग्रह किया है कि वे अपनी शुभ उपस्थिति देकर इस नई रसोई–परंपरा और सामाजिक सौहार्द की शुरुआत को सफल, सार्थक एवं अविस्मरणीय बनाने का सौभाग्य प्रदान करें।




0 Comments