वरिष्ठ पत्रकार रणजीत सिंह बने 'प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन' के जिला उपाध्यक्ष, बलिया में हर्ष की लहर


दुबहर (बलिया), 28 दिसंबर। पत्रकारों के हितों की पुरजोर वकालत करने वाले प्रमुख संगठन प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संगठन में बड़ा विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलानंद तिवारी तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष के.के. पाठक की संस्तुति पर बलिया जनपद के वरिष्ठ, अनुभवी एवं निष्पक्ष पत्रकार रणजीत सिंह को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस निर्णय के बाद पूरे जिले के पत्रकारों में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई है।

नियुक्ति के उपलक्ष्य में रविवार को मीडिया सेंटर अखार में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें तहसील पूर्वी क्षेत्र सहित दुबहर ब्लॉक के पत्रकारों ने नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

समारोह में अपने उद्बोधन में प्रदेश कोषाध्यक्ष के.के. पाठक ने कहा कि “रणजीत सिंह अपने विचारों में बेहद रचनात्मक और कार्यशैली में अत्यंत कर्मठ पत्रकार हैं। उनके लंबे अनुभव, सजगता और संगठनात्मक क्षमता का लाभ निश्चित रूप से एसोसिएशन को मिलेगा और बलिया जिले में संगठन को नई गति व ऊर्जा प्राप्त होगी।”

कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत की अनेक प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें विशेष रूप से नागेंद्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, चिरंतन गुप्ता, संदीप गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, सूर्य प्रताप यादव, पवन गुप्ता, अख्तर अली, विवेक सिंह, बच्चन जी प्रसाद, नरेंद्र सिंह, नफीस अख्तर, कमलेश पांडेय, डॉ. हरेंद्र यादव, डॉ. सुरेशचंद, सोनू पाठक, श्रीभगवान चौधरी तथा संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments