बलिया : पांच स्थानीय अवकाश होगा घोषित

 

बलिया। जनपद न्यायाधीश एसएएच रिजवी ने बताया है कि वर्ष 2021 में पॉच स्थानीय अवकाश घोषित किया जाना है। यदि द्वितीय शनिवार अथवा रविवार को कोई राष्ट्रीय अथवा अन्य पर्व हेतु अवकाश पड़ता है तो उसके स्थान पर जनपद न्यायाधीश अन्य अतिरिक्त दिवस को अवकाश घोषित कर सकते हैं। जिसमें स्थानीय अवकाशों एवं वर्ष 2021 में, 15 अगस्त, 2021 दिन रविवार को पड़ने वाले राष्ट्रीय पर्व तथा 28 मार्च, 2021 दिन रविवार को पड़ने वाले होली पर्व के स्थान पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किये जाने हेतु जिलाधिकारी से प्राप्त पत्र तथा सिविल बार एसोसिएशन तथा किमिचल एवं रेवेन्यू बार एसोसिएशन  तथा प्रभारी प्रशासन की आख्या को दृष्टिगत रखते हुये वर्ष 2021 में स्थानीय अवकाश जिसमें मकर संक्रांति 14 जनवरी को, होली 30 मार्च को, पितृ विसर्जन 06 अक्टूबर को, छठ पूजा 10 नवंबर को एवं कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर को, इसके साथ ही अतिरिक्त अवकाश भैया दूज 06 नवंबर को एवं  बारावफात 19 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। 




Comments