आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए संबल बनी बृज की रसोई, आशियाना में व्यापक भोजन सेवा संपन्न : राजीव पाण्डेय
निःशुल्क भोजन वितरण से सामाजिक दायित्व का निर्वहन, आशियाना में बृज की रसोई की सराहनीय पहल : अनुराग दुबे
लखनऊ। 28 दिसम्बर 2025: प्रेरणास्रोत बाबा नीम करोली जी की असीम कृपा से इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) का सामाजिक प्रकल्प बृज की रसोई के अंतर्गत रविवार को आशियाना क्षेत्र में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, विशेषकर झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद नागरिकों को सम्मानपूर्वक, स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना रहा।
सामाजिक कार्यकर्ता राजीव पाण्डेय ने बताया संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार नियमित रूप से आयोजित की जाने वाली इस सेवा में लाभार्थियों को गरमागरम कढ़ी-चावल, सब्जी एवं मिष्ठान में बूँदी परोसी गई। भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं पोषण का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि जरूरतमंदों को स्वास्थ्यकर आहार मिल सके। कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन, व्यवस्था एवं गरिमा के साथ भोजन वितरण किया गया, जिससे सेवा के साथ सम्मान की भावना भी सुनिश्चित हो सके।
इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने बताया कि बृज की रसोई केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समरसता, मानवीय संवेदना और सहभागी सेवा का माध्यम है। श्री शर्मा का मानना है कि भूख से मुक्ति और पोषण की उपलब्धता प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है, और इसी भावना के साथ यह पहल निरंतर आगे बढ़ रही है।
अनुराग दुबे के अनुसार कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, स्वयंसेवकों एवं समाजसेवियों का सक्रिय सहयोग रहा। स्वयंसेवकों ने भोजन की तैयारी से लेकर वितरण तक पूरी जिम्मेदारी के साथ सेवा दी। लाभार्थियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे उनके लिए सम्मान और सहारा बताया।
सी. एच. तिवारी नें कहा संस्था सभी आमजन से अपील करती है कि वे इस पुण्य सेवा में सहयोग कर सामाजिक दायित्व निभाएं, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पौष्टिक भोजन पहुंचाया जा सके।
रजनीश मिश्रा ने बताया कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि सामूहिक सहभागिता से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
दीपक भुटियानी ने जानकारी दी कि आज का निःशुल्क भोजन वितरण साईं मंदिर सेक्टर-जे, आशियाना से प्रारम्भ होकर सेक्टर–एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास स्थित झुग्गी–झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी आवास, नगर निगम जोन–8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतनखंड पानी टंकी सहित अनेक क्षेत्रों में संपन्न हुआ। इस दौरान लगभग 1500 समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, विशेषकर झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों एवं निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंदों को सप्रेम भोजन कढ़ी-चावल, सब्जी एवं मिष्ठान में बूँदी परोसी गई।
आज के कार्यक्रम में संस्था के समर्पित पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक सी. एच. तिवारी, राजीव पाण्डेय, दीपक भुटियानी, रजनीश मिश्रा, अनुराग दुबे, नवल सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश पाण्डेय, मुकेश कनौजिया एवं दिव्यांश शर्मा सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम शांति, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ सम्पन्न हुआ।









0 Comments