बलिया। जिलाधिकारी बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जनपद में पड़ रही अत्यधिक शीतलहर, घना कोहरा, गलन तथा न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं हितों को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बलिया के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा अन्य सभी बोर्डों से संचालित स्कूलों में दिनांक 29 दिसंबर 2025 एवं 30 दिसंबर 2025 को छात्रों हेतु अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि छात्रों को अवकाश रहेगा, किंतु विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अन्य स्टाफ ससमय विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय एवं विभागीय कार्यों का सम्पादन करेंगे। साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेश का प्रत्येक संस्था में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।



0 Comments