नि:शुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, आधुनिक मशीनों द्वारा किया गया परीक्षण

 


सलेमपुर, देवरिया। संत रविदास समाज कल्याण संस्थान एवं आजाद नर्सिंग होम एण्ड आई केयर सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में R.L. एकेडमी हरैया के बच्चों का नेत्र परीक्षण कम्प्यूटराईज्ड मशीनों द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों के आँख में नं. की जांच, रेटिना की जाँच एवं आँख के परदे की जाँच आधुनिक मशीनों द्वारा किया गया। 



इस अवसर पर संत रविदास समाज कल्याण संस्थान के व्यवस्थापक डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह का आयोजन आगे भी किये जायेगे। एवं अन्त्योदय कार्ड धारक, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन कार्ड धारकों की प्रत्येक बृहस्पतिवार को आजाद नर्सिंग होम व आई केयर सेन्टर के सहयोग से यह कार्यक्रम प्रत्येक बृहस्पतिवार को नि:शुल किया जायेगा। और स्कूल के व्यवस्थापक भी अगर अपने स्कूल/कालेज के विद्यार्थियों का जांच कराना चाहते है तो उनका भी नि:शुल्क परीक्षण किया जायेगा।




Comments