नूतन वर्ष का स्वागतम-2022
हो रहा है नूतन वर्ष का आगमन, उत्साह, उमंगों से करें स्वागतम। जीत लो सबके दिलों को प्यार से, रह जाएंगी निशानियाँ बस याद में। समेट लो जिंदगी की हरपल खुशियाँ, अपने पन में ही तो हैं प्यार की घड़ियाँ। गुलशन सा महका दो तुम प्यार से, गमों को तुम दूर भगा दो हर हाल में। चाँद से अमृत बरसेगा घर परिवार में, ख़ु…