हो रहा है नूतन वर्ष का आगमन,
उत्साह, उमंगों से करें स्वागतम।
जीत लो सबके दिलों को प्यार से,
रह जाएंगी निशानियाँ बस याद में।
समेट लो जिंदगी की हरपल खुशियाँ,
अपने पन में ही तो हैं प्यार की घड़ियाँ।
गुलशन सा महका दो तुम प्यार से,
गमों को तुम दूर भगा दो हर हाल में।
चाँद से अमृत बरसेगा घर परिवार में,
ख़ुशियों से भरा रहे जीवन हर हाल में।
मंगलकामना करें हम नए साल में,
हर लम्हा हो रंगीन सारे संसार में।
स्वरचित✍️
मानसी मित्तल
शिकारपुर, जिला बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश।
0 Comments