मौसम विभाग : कल बारिश के आसार, फिर तेजी से फिसलेगा पारा
नवंबर की रिकॉर्ड सर्दी के बाद दिसबंर में लोगों को गर्माी का अहसास हो रहा है हालांकि शुक्रवार और शनिवार को बारिश की संभावना के बाद तापमान में गिरावट दर्ज होने की बता कही जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश नहीं होने की वजह से अभी ठंड कम है। हालांकि धुंध पड़नी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में …
