उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी में मॉनसून सक्रिय रहा और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, पूर्वी यूपी में भी कहीं-कहीं बादल बरसे।
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 सितंबर को राज्य के 40 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर खीरी, सीतापुर, भदोही, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके अलावा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, औरैया, महोबा, हमीरपुर जैसे जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी और ललितपुर में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 5 से 9 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लखनऊ में 5 सितंबर को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, तेज हवाएं चलेंगी और कभी-कभार बूंदाबांदी भी हो सकती है।
0 Comments