वाराणसी मंडल में स्वच्छता अभियान : रेलवे स्टेशनों पर चला गहन सफाई अभियान, यात्रियों से प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने का आग्रह


वाराणसी, 04 सितम्बर 2025। देश की आजादी का जश्न इस बार स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2025 तक द्वितीय चरण में आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत वाराणसी मंडल में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए।


मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम) अभिषेक राय के नेतृत्व में गाजीपुर सिटी, छपरा, भटनी, सीवान, देवरिया सदर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया गया।


अभियान के दौरान नालियों की सफाई, स्टेशन परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने, वाटर बूथ, वाटर कूलर व वाटर वेंडिंग मशीनों की धुलाई, रेलवे कॉलोनियों, कार्यालयों, प्रतीक्षालयों व शयनगृहों में गहन सफाई की गई। इसके अलावा पेंट्री कारों और बेस किचन में भी दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।


सफाईकर्मियों को यात्रियों के साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार हेतु काउंसलिंग दी गई और प्रोत्साहित किया गया। स्टेशनों व ट्रेनों में पीए सिस्टम के जरिए यात्रियों से स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक के कम उपयोग का आग्रह किया गया।


साथ ही स्वच्छता रैली आयोजित कर “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” और “आइए, भारतीय रेल को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाएँ” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।


यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।



Post a Comment

0 Comments