गरीबों की मदद करने और समाज में भाईचारा बनाए रखने की अपील
बलिया, 05 सितंबर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी शुक्रवार को बलिया शहर एवं सिकंदरपुर क्षेत्र में आयोजित ईद मिलादुन्नबी जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को पर्व की बधाई देते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी का यह पावन पर्व हमें प्यारे नबी हजरत मुहम्मद साहब की शिक्षाओं, सच्चाई, सहिष्णुता और प्रेम की याद दिलाता है।
मंत्री अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि नबी की शिक्षाएँ हमें समाज में भाईचारे, एकता और सौहार्द का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें एक-दूसरे के दुख-दर्द में सहभागी बनने तथा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की सीख देता है।
स्थानीय नागरिकों द्वारा आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री अंसारी ने लोगों से मुलाकात की और उन्हें पर्व की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपील की कि लोग समाज में शांति बनाए रखने और एकता को मजबूत करने का संकल्प लें।
मंत्री ने कहा कि हमें मिलकर ऐसा समाज बनाना है जहाँ सौहार्द, भाईचारा और आपसी सहयोग की भावना सर्वोपरि हो। उन्होंने जोर दिया कि अगर हम नबी की बताई राह पर चलें तो निश्चित ही हमारा समाज मजबूत, समृद्ध और शांतिपूर्ण बनेगा।
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ। मंत्री के संबोधन से उपस्थित जनसमूह में उत्साह और उमंग का वातावरण बना और सभी ने मिलकर समाज में एकता व भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।




0 Comments