जिलाधिकारी ने राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास बलिया का किया औचक निरीक्षण


*परिसर में साफ सफाई न पाए जाने पर लगाई कड़ी फटकार*

*छात्रावास में 2000 लीटर की पानी टंकी, आर0ओ0 सिस्टम लगाने के दिए निर्देश*

*छात्राओं को पढ़ाई के लिए वाईफाई की व्यवस्था कराने के दिए निर्देश* 

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास बलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास के मुख्य गेट के बाहर फैला कूड़ा और पास में गिरा हुआ पेड़ देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल साफ सफाई और पेड़ को हटवाने के निर्देश दिए। छात्रावास परिसर में साफ सफाई और पुराना लोहे का कबाड़ देख उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले ही दिन कबाड़ की नीलामी हो जानी चाहिए। 

जिलाधिकारी ने कैंपस की स्थिति पर असंतोष जताते हुए कहा कि साफ-सफाई में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही छात्रावास अधीक्षक को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि अगर कैंपस के अंदर साफ सफाई नहीं पाई गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने परिसर के चारों ओर इंटरलॉकिंग कराने और गुलाब के पौधे लगाने का निर्देश दिया। इस कार्य की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा को सौंपी गई। जिलाधिकारी ने बच्चियों से वार्ता की और उनकी समस्याएं सुनीं। बच्चियों ने अवगत कराया कि पीने के पानी की समस्या और टंकी की गंदगी की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल 2000 लीटर की नई पानी की टंकी और आरओ सिस्टम लगवाने का आदेश दिया। साथ ही शौचालयों की नियमित सफाई न होने की शिकायत पर संविदा सफाईकर्मी को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा शिकायत मिलने पर उसकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी। इसके अलावा, परिसर में खराब पड़े हैंडपंप को भी जल्द ठीक कराने का निर्देश दिए। बच्चियों ने पढ़ाई के लिए वाई-फाई की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने इसकी तत्काल व्यवस्था कराने के लिए भी आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि छात्रावास में राजकीय निर्माण निगम के द्वारा चल रहे निर्माण कार्य जो धीमी गति से कार्य हो रहे हैं उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments