उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, पूर्वी यूपी और पहाड़ी राज्यों के मौसम में बदलाव आने वाला है। जहां वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी राज्यों में 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है तो वहीं, उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल से मौसम बदलेगा और 29 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
यूपी के बहराइच जिले में 27 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, जबकि 28, 29 और 30 अप्रैल को बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, आजमगढ़ में 27 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 28 अप्रैल को भी बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या जिले की बात करें तो 26 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, 27, 28 अप्रेल को बारिश हो सकती है। बलिया में भी 27-28 अप्रैल को बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देवरिया में भी बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है।
हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में 29 अप्रैल, पूर्वी और मध्य भारत में 26 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति रहने वाली है। इस दौरान, पूर्वोत्तर भारत में 27 अप्रैल तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वी भारत में 26-28 अप्रैल तक बारिश का नया दौर आने वाला है। आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
0 Comments