संभावित वज्रपात और मूसलधार बारिश से अलर्ट: यूपी के इन जिलों में 30 जुलाई को रहेगा खतरा, मौसम विभाग की चेतावनी जारी


UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और 30 जुलाई, 2025 को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश और तेज गर्जना की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

भारी बारिश वाले जिले : पूर्वी व मध्य यूपी के प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या समेत कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

वज्रपात का खतरा इन जिलों में : प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में वज्रपात की संभावना जताई गई है। खासतौर पर पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे वाराणसी, चंदौली, कुशीनगर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर आदि में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

सावधानियां जरूरी : मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि बिजली कड़कने के दौरान खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचें। यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी लेकर ही बाहर निकलें।

नोट : मौसम की ताजगी बनी रहेगी, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए बारिश का आनंद लेने से पहले सुरक्षा को प्राथमिकता दें।



Post a Comment

0 Comments