बलिया। जिले के माल्देपुर गंगा घाट पर रविवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बाढ़ और कटान की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। खराब रास्तों के कारण मंत्री ट्रैक्टर से घाट तक पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गंगा किनारे हुए बाढ़ निरोधात्मक कार्यों की स्थिति देख वे काफी नाराज़ नजर आए।
मंत्री ने कहा कि पूर्व में बना ठोकर कारगर रहा, लेकिन हालिया कार्यों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। कई कार्य तो गंगा में पूरी तरह विलीन हो गए हैं, जिससे सरकारी धन की भारी क्षति हुई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और जल्द जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
माल्देपुर व हैबतपुर के किनारे किए गए बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी मंत्री ने निरीक्षण किया। जल संशोधन हेतु किए जा रहे निर्माण कार्य और नया ठोकर पूरी तरह पानी में डूबा मिला। उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की सुरक्षा सिर्फ पुराने ठोकर की वजह से संभव हो सकी, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
मंत्री ने शासन स्तर पर जांच की बात कही और कहा कि कार्यदायी संस्था ने जनता की सुरक्षा के लिए हुए इन कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया है।
निरीक्षण के बाद मंत्री ने माल्देपुर मोड़ पर ग्रामीणों से संवाद भी किया और वन विभाग की भूमि पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद राय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, दिनेश राय, कामेश्वर राय, भोला सिंह, कमलेश सिंह, दिग्विजय सिंह, आदर्श सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments