बलिया : राजभर समाज ने सांसद रमाशंकर राजभर के समर्थन में जताई खुशी


बांसडीह (बलिया)। सिंदूर ऑपरेशन पर लोकसभा में दिए गए सांसद रमाशंकर राजभर के बयान से उत्साहित राजभर समाज के लोगों ने बांसडीह डाकबंगला पर एकत्र होकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ मिठाइयां बांटी गईं और एक-दूसरे को बधाई दी गई।

कार्यक्रम में दिनेश राजभर, डॉ. राम आशीष राजभर, बीरबल राजभर, श्याम बिहारी राजभर, रामेश्वर राजभर, अवधेश राजभर, नन्दलाल राजभर, अनिल राजभर, अजय राजभर (प्रधान), कमलेश्वर राजभर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments