मौसम विभाग : यूपी-बिहार में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश की संभावना


नई दिल्ली, एजेंसी। देश के कई राज्यों में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात समेत देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जहां एक ओर कई राज्यों में बारिश के चलते हाहाकार मचा है। वहीं, कुछ राज्यों में ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली है। दिल्ली-एनसीआर  की बात करें तो यहां आज भी बारिश का इंतजार है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान बिहार और दक्षिण-पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों तक बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आज बिहार में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है। उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी रविवार और सोमवार को भारी बारिश हो सकती है।













Comments