बलिया : आयुष यादव हत्याकांड का खुलासा, उभांव पुलिस से मुठभेड़ में 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार


पुलिस मुठभेड़ में दो चार पहिया वाहन, हत्या में प्रयुक्त बाइक व भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना उभांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आयुष यादव हत्याकांड में वांछित पांच शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक अभियुक्त को घेराबंदी कर मौके से दबोचा गया।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 02:45 बजे थाना उभांव पुलिस टीम रात्रि गश्त एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि चैनपुर के पास बंधे पर कुछ बदमाश कई वाहनों के साथ एकत्र होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू की, तभी बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल अभियुक्तों ने अपना नाम नितिश यादव उर्फ अभयरंजन, आशीष यादव उर्फ सतीश यादव, दिलीप यादव उर्फ राका तथा राहुल वर्मा बताया। वहीं, मौके से फरार हुए अभियुक्त आनंद कुमार वर्मा को पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि इन्हीं लोगों ने 13 दिसंबर 2025 को बेल्थरा रोड कस्बा में आयुष यादव की गोली मारकर हत्या की थी। घायल बदमाशों का उपचार सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो चार पहिया वाहन (एक हारियर और एक ऑरा), हत्या में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक तथा भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया है। बरामद असलहों में 7.62 बोर और .32 बोर की पिस्टल, .315 बोर के तमंचे, जिंदा कारतूस एवं खोखा कारतूस शामिल हैं।

पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।






Post a Comment

0 Comments