बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय एवं प्रशासक आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के राशिद अनवर फारुकी ने कहां कि साफ सफाई के लिए विशेष अभियान एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई में कोई प्रकार की लापरवाही पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा आसपास के गड्ढे का पानी निकाल कर उसको भरकर दवा का छिड़काव करें। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार जो भी कार्य होंगे उसे बखूबी निभाये। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करना कानूनी जुर्म है, जिसमें सड़क के अगल-बगल गलियों में नाली के ऊपर तुरंत अपना अतिक्रमण हटा ले। वर्ना नगर निकाय द्वारा हटाया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जायेगा, साथ ही समय रहते अतिक्रमण तुरंत हटा ले। अगर कार्यालय द्वारा कोई शिकायत हो तो अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चितबड़ागांव एवं प्रशासक को लिखित दे सकते हैं।
0 Comments